सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून 17, 2014 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पब कल्चर में तब्दील होते कॉफी हाउस, बौद्धिक वर्ग का घटता अनुराग

  हाउस का नाम जेहन में आते ही एक ऐसी जगह की छवि-सी बनने लगती है। जहां , प्रत्येक कुर्सी पर बैठे लोग साहित्य से लेकर राजनीतिक और आर्थिक चर्चाओं में मग्न हैं। टेबल पर घंटों से खाली पड़ी कॉफी की प्याली आराम फरमा रही है। कल्पना कीजिए , क्या आप आज किसी बरिस्ता में एक प्याली कॉफी के बहाने घंटों बैठकर अपने दोस्तों , परिचितों से बातें कर सकते हैं। नहीं!  कॉफी की प्याली खत्म होते ही बैरा आपको जाने का फरमान सुना देगा। कॉफी हाउसों में बैठकों का चलन इधर कुछ कम हुआ है। इसे बदलती जीवनशैली में वक्त की कमी कहिए या फिर कॉफी हाउस मालिकों की व्यापार बुद्धि ! आप इसे बोद्धिक वर्ग का कॉफी हाउसों के प्रति घटता अनुराग या फिर वहां की चिल्ल-पों से हुई विरक्ति का नाम भी दे सकते हैं। कुछ भी कहें, कॉफी हाउसों में दिखने वाली वैचारिक बहसों व विमर्शों के कल्चर में काफी गिरावट आई है। कॉफी हाउस आज वीपीओ कर्मियों और कॉरपोरेट एजेंटों का अड्डा बनते जा रहे हैं। कॉफी हाउस अब अतीत बन चुका है : प्रो. लाल बहादुर वर्मा कॉफी हाउस साहित्यकारों , पत्रकारों और बौद्धिक वर्ग का जीवंत और प्राणवंत स्थान रहा है। जयप्रकाश