सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बाल श्रम के बोझ तले दबा 'मंटुस'

यह सिर्फ 'मंटुस' की कहानी नहीं है! मंटुस जैसे हज़ारों बच्चे इसी तरह बाल श्रम के कार्य में लगे हुए हैं। अच्छे दिन इनके लिए दिवास्वप्न है। मालिक की मार, ज़लालत और भद्दी गालियां रोज की रोटी-पानी! यह फिल्म सिटी का मंटुस है। ऐसा भी नहीं है कि यह सिर्फ अकेला एक मंटुस यहां है। ठेलों और चाय की दुकान पर अनेक 'मंटुस' आपको मिल जाएंगे। बड़ा चैनल और बड़ी सैलरी से पत्रकारीय ज्ञान और खुद को पत्रकार समझने वाले अनेक बंधु-बांधव बड़े सहज भाव से बेटा बोलकर इनसे सिगरेट और चाय की फरमाइश करते हैं! इस चैनलिया नगरी में बाल श्रम के क्षेत्र में कार्य करने वाले कई दिग्गज रोज आते हैं और टीवी में बड़ी-बड़ी लफ्फाजी करके अपने महंगी और आलीशान कार में इन जैसे मंटुस की आखों के आगे से फुर्र हो जाते हैं। एक साल में पहली बार मंटुस की आंखों में आज इस कदर उदासी छाई देखी तो बिना कारण पूछे मन रह नहीं पाया। मंटुस के बाल सुलभ मन ने आज मालिक के प्रति बगावत का बिगुल बजा दिया है। हो सकता है अब कुछ ही दिनों में मंटुस मालिक की नौकरी छोड़ अपने घर की तरफ रवाना हो जाए। लेकिन, नई नौकरी खोजने की जद्दोजहद और मालिक क