सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रधानमंत्री जी. मेरा बेटा आपका घोर विरोधी बनता जा रहा है

श्रीमान नरेंद्र मोदी जी
नमस्कार
         आप भारतीय जनमानस के 'प्रधान सेवक' हैं. सेवा करना आपका कर्तव्य है. तीन सालों से आप देश सेवा में तल्लीन हैं. नोटबंदी और जीएसटी आपकी ख्याति युग-युगांतर तक अमर रखेगी. दुनियाभर के कई देश, आपकी चरणों की रज वंदना  करते रहेंगे. विश्व के सबसे शक्तिशाली मुल्क अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप, आपके दोस्त हैं. ओबामा से आपकी इतनी गहरी आत्मीयता है कि वो अक्सर आपको फोन करते रहते हैं.

प्रधानमंत्री जी. मैं आपका प्रशंसक हूं- पर 'भक्त' कहलाया जाता हूं. जब आप सत्ता में आए थे, मेरी कई शामें आपकी तारीफों के पुल बांधने में गुजरी. मैं आपका मुफ्त प्रचारक था. गली-मुहल्ले, दूध की डेयरी,चाय की दुकान और ऑफिस- हर जगह, मैं आपका 'मुखपत्र' बना घूमता था. मैंने अपने कई अजीज लोगों से सिर्फ इसलिए नाता तोड़ दिया क्योंकि, मैं उनके मुख से आपके विरोध में एक शब्द, भी नहीं सुन सकता था. एक बार टीवी में आपकी पत्नी के ऊपर एक कार्यक्रम देखकर जब मेरी  पत्नी ने आपके पतित्व पर सवाल उठाया, तो मेरा हाथ उठते-उठते रह गया और गुस्सा टीवी के स्क्रीन पर उतरा.


उसके बाद मैंने पत्नी को समझाया, प्रधान सेवक ने पत्नी छोड़ी नहीं, बल्कि देशसेवा में  परित्याग किया है. वो भी बड़ी तुनक-मिजाज है, तो बोल पड़ी आप मेरा मत कर देना. मेरा गुस्सा और बढ़ गया- एक सप्ताह तक मैंने उससे बात नहीं की.
मेरा बेटा, जो कि 21-22 साल का हो गया है. वो आपका घोर विरोधी बनता जा रहा है. पहले कम था. पिछले एक साल से और ज्यादा हो गया है. अक्सर घर में राजनीतिक विषयों पर बातचीत के दौरान, मेरी और उसकी तनातनी हो जाया करती है. वो आपका अंधी-भीड़ का राजा करार देता है. तानाशाह बुलाता है. जब जुनैद मारा गया- वो बेहद गुस्से में था. उसकी आंखें लाल थी. उसे पड़ोसी सुलेमान और उनके बच्चों की बेहद चिंता सता रही थी. इससे पहले भी अखलाक, पहलू और अलीमुद्दीन  मारा गया था तब भी वो क्रोधित था. उसे अपने मुस्लिम दोस्तों की फिक्र रहती है. उसके चेहरे पर इनदिनों अजीब- सी चिंता बरकरार है. हर वक्त डरा-डरा सा रहता है.

उस दिन फोन पर किसी से कह रहा था- हम विकास के साथ ही विनाश की तरफ  बढ़ रहे हैं. इंसानियत सड़कों पर दम तोड़ रही है. आदमी आदमखोर हो गया है. कानून असहाय है- इंसान के हाथ इंसानी खून लग गया है. वो दिन दूर नहीं जब हम चुन-चुन कर मारे जाएंगे. सबसे पहले वो हमदर्दों का खात्मा करेंगे. जाति-धर्म पूछकर वार होगा. कभी सड़क, कभी घर और कभी ऑफिस- वो आएंगे. उनके गले में भगवा गमछा होगा. जुबां पर जय श्रीराम और गोमाता होगी. और हम हथियारों के युग में घिरे होकर गाजर-मूली की तरह कट रहे होंगे.

प्रधानमंत्री जी, उसकी इन  बातों ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया. एकाएक मैं समझ गया. मेरा बेटा समझदार हो गया है. उसे चिंता है आज की और आने वाले कल की. उसे चिंता है- इंसानियत की. वो अपने आस-पास की घटनाओं से व्यथित है. अंदर ही अंदर घुट रहा है.

उस रात में सो नहीं सका. अगली सुबह अखबार किनारे कर, उसके बगल में जा बैठा. वो भीड़ में बंधी एक औरत का वीडियो देख रहा था. वो असहाय थी- होंठ से खून बह रहा था. बेलगाम भीड़ मारे जा रही थी. उसके बाद उसने एक दूसरा वीडियो  खोला- एक आदमी सड़क पर चुपचाप लोगों से घिरा था. उसकी गर्दन बेलगाम भीड़ के हाथों में थी. उसने मुझे बताया पापा, ये अलीमुद्दीन है. एक दूसरी तस्वीर दिखाई- एक बच्चा खून से सना था. उसने कहा ये जुनैद है. मैं सहम गया. खौफ से भर गया. मुझे लगा मेरा बेटा सही कह रहा है- हम किस तरफ जा रहे हैं. विकसित सभ्यताएं युद्ध की बली, चढ़ गई. पर मैं तो आपका 'भक्त' हूं. क्या करता- उसे समझाया और आपका वो संदेश बताया जो आपने साबरमती में दिया था. पर वो तो आपका विरोधी बनता जा रहा है. बोल उठा- प्रधानमंत्री अगर किसी जुनैद, किसी अखलाक, किसी अलीमुद्दीन के परिवार को एक बार गले लगा लेते तो क्या पता, कुछ बदल जाता.

आपका
अनाम

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कॉफी टेबल पर नहीं रची गई है अर्बन नक्सल थ्योरी: कमलेश कमल

कमलेश कमल की पैदाइश बिहार के पूर्णिया जिले की है. उनका उपन्यास ‘ऑपरेशन बस्तर: प्रेम और जंग’ चर्चित रहा है और कई भाषाओं में अनुवादित भी हुआ है. यह नॉवेल यश पब्लिकेशंस से प्रकाशित हुआ है. हाल ही में उनकी भाषा विज्ञान पर नवीन पुस्तक ‘भाषा संशय- सोधन’ भी आई है. इस सीरीज में उनसे उनकी किताबों और रचना प्रक्रिया के बारे में बातचीत की गई है. मेरी संवेदनाओं और मनोजगत का हिस्सा है बस्तर कमलेश कमल का उपन्यास ‘ऑपरेशन बस्तर: प्रेम और जंग’ (Operation Bastar Prem Aur Jung) का कथानक नक्सलवाद पर आधारित है. उनका कहना है कि बस्तर कहीं न कहीं मेरी संवेदनाओं, भाव और मनोजगत का हिस्सा है. मैं ढ़ाई साल बस्तर के कोंडागांव (KONDAGAON BASTAR) में तैनात रहा. पूरा इलाका नक्सल प्रभावित है. नक्सलवाद को न सिर्फ मैंने समझा बल्कि बस्तर की वेदना, पूरी आबोहवा को जाना एवं अनुभूत किया है. एक लेखक को अनुभूत विषय पर ही लिखना चाहिए. लेखक का लेखन किसी ऐसे विषय पर इसलिए नहीं होना चाहिए कि वो सब्जेक्ट चर्चित है. बल्कि वह विषय उसके अनुभव और भाव जगत का हिस्सा भी होना चाहिए. नक्सल केंद्रित जितने भी उपन्यास हैं, उनमें या तो सुरक्षाब

रात का तीसरा पहर- मैं और कुंवर चंद अंधेरे गधेरे को पार करते हुए

मैं कुंवर चंद जी के साथ रात के तीसरे पहर में सुनसान घाटी से आ रहा था। यह पहर पूरी तरह से तामसिक होता है। कभी भूत लगा हो, तो याद कर लें रात्रि 12 से 3 बजे का वक्त तो नहीं! अचानक कुंवर चंद जी मुझसे बोले 'अगर ऐसा लगे कि पीछे से को¬ई आवाज दे रहा है, तो मुड़ना नहीं। रोए, तो देखना नहीं। छल पर भरोसा मत करना, सीधे बढ़ना.. मन डरे, कुछ अहसास हो, तो हनुमान चालिसा स्मरण करो। मैं साथ हूं। आसपास बस घाटियां थीं। झाड़ झंखाड़। गधेरे। ऊपर जंगल और नीचे नदी जिसकी आवाज भी थम चुकी थी। अंधेरा घना। मैं आगे था और कुंवर चंद जी मेरे पीछे हाथ में मसाल लिए चल रहे थे। अचानक बच्चा रोया और छण-छण शुरू हो गई। मैंने पीछे देखना चाहा, तो उन्होंने गर्दन आगे करते हुए 'बस आगे देखो। चलते रहो। छल रहा है। भ्रमित मत होना। कुछ भी दिखे यकीन मत करना। जो दिख रहा है, वो है नहीं और जो है, वह अपनी माया रच रहा है।' बोला ही था कि नीचे खेतों की तरफ ऐसा लगा दो भैंस निकली हैं। रोने की आवाज और तेज हो गई। पीछे मुड़कर मैं कुंवर चंद जी को फिर बताना चाह रहा था कि क्या हो रहा है। उन्होंने मेरी गर्दन आगे करते हुए  जोर से कहा 'भ्रमि

महिला दोस्त के सामने अश्लीलों की तरह पेश आए, बिग बाजार स्टोर में उड़ाते रहे हमारे सम्मान की धज्जियां

मंगलवार शाम जीआईपी मॉल (नोएडा सेक्टर-18) के 'बिग बाजार' स्टोर में, मेरे व मेरी फ्रेंड के साथ बदसलूकी हुई। कपड़े के 'प्राइस टैग' के संबंध में। दरअसल जो प्राइस टैग लगा था कैश काउंटर पर उससे ज्यादा कीमत मांगी जा रही  थी जिसपर मैं सवाल कर रहा था। मैनेजर मुझे दूसरे रूम में ले गया जहां  करीब 10-12 लोगों ने ज़लील किया। मेरे साथ मेरी महिला मित्र भी मौजूद  थी। बावजूद वो अश्लील फब्तियां कसते रहे। अपमानित किए और  धमकाया। लगातार दबाव बनाते रहे- हम यह कबूल कर लें 'प्राइस टैग' हमने बदला है। उन सभी का व्यवहार गुंडों जैसा था। हमारी छवि की धज्जियां उड़ाते रहे। वो हंसें जा रहे थे। एक के बाद एक आता और हमें चोर ठहराते हुए-फब्तियां कसता। उंगली दिखाता और घर नहीं जाने देने की धमकी देता। हमने वीडियो फुटेज देखने की मांग की तो हमें गाली दी गई और बोला गया- 'तेरा बाप देखेगा पांच घटें बैठकर वीडियो फुटेज।' वो लोग इतने अंसवेदनशील थे कि मेरी महिला मित्र का भी लिहाज नहीं किया। यह वाकया ऐसे रेपूटेटिड स्टोर में किया गया जिसे सरकार ने करेंसी पेमेंट जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए चुना ह