सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कैंपस, युवा, प्रेम और पॉलिटिक्स के ईर्द-गिर्द बुना गया एक शानदार उपन्यास है 'घासी: लाल कैंपस का भगवाधारी'

उपन्यास- 'घासी: लाल कैंपस का भगवाधारी'
लेखक- ललित फुलारा
प्रकाशक- यश पब्लिकेशंस
मूल्य- 199 रुपये
पृष्ठ संख्या- 127

'घासी: लाल कैंपस का भगवाधारी' एक ऐसा उपन्यास है, जिसे हाथ में उठाने के बाद आप बिना खत्म किये छोड़ नहीं सकते. लेखक ने यूथ और कैंपस बेस्ड इस नॉवेल को सदी हुई भाषा में कसा है और तारतम्यता को इस तरह से बरकरार रखा है कि मानों उपन्यास न हो कर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोई वेब सीरीज चल रही हो...! इस नॉवेल की शुरुआत 'दिल की बात' से होती है, जो वाकई में आपके दिल में उतर जाती है. धीरे-धीरे हास्य और गुदगुदाने वाले अंदाज में घासी उभरकर सामने आता है और उसके किस्से ठहाके लगाने पर मजबूर कर देते हैं.


यथावत पत्रिका में छपी पुस्तक समीक्षा


पुस्तक के जिस भी पन्ने में घासी आता है आप बिना मुस्कुराये नहीं रह सकते. टिल्लू की प्रेम कहानी में कई बार दिल धुकधुकाता था तो कई बार लगता था कि टिल्लू के साथ गलत हुआ. नव्या के प्रति सहानुभूति भी होती थी और यह सस्पेंस भी बरकरार रहता था कि आगे क्या हुआ होगा? उपन्यास में मौजूद प्रेम कहानी कभी भावुक करती थी तो कभी अचानक से गुस्सा दिला देती थी. हर किस्से के शुरू होने के बाद मन में यह बैचेनी बनी ही रहती थी कि अब क्या होगा? नॉवेल में जिस तरह से क्लास में होने वाली राजनीतिक डिबेट का जिक्र किया है वह आपके सामने कैंपस की अपनी यादों को ताजा कर देगा. लेखक ने व्यंग्य की शैली के जरिए छात्रों के बीच होने वाले राजनीतिक संवाद को दर्शाया है.  कभी किसी मुद्दे पर छात्र आक्रोशित होते हैं तो किसी मुद्दे पर चुटकी लेते हैं. ऐसा ही आम आदमी पार्टी के गठन को लेकर छात्रों के बीच क्लास में होने वाले संवाद अपने आप में ऐतिहासिक है जिसमें घासी कहता है कि हर चेले को केजरीवाल की तरह ही होना चाहिए.




कोरोना काल की परिस्थियां भी मार्मिकता के साथ उपन्यास में उभरी हैं. जिन्हें पढ़ते ही आप लॉकडाउन के उस दौर में जा पहुंचते हैं. इस उपन्यास का हर एक किरदार चाहे वह घासी हो, दद्दा हो, सुमित्रा हो या फिर मासूम मिश्रा व इनसाइक्लोपीडिया आपको सीधे कैंपस की दुनिया में ले जाएगा और आपको लगेगा कि कैंपस सिर्फ चार दिवारें नहीं होती हैं बल्कि उसके भीतर और बाहर कई ऐसी घटनाएं घटती हैं जो हमेशा के लिए आपके मानस पटल पर अंकित हो जाती हैं. ऐसा हो ही नहीं सकता कि आप इस नॉवेल को पढ़ रहे हों और आपकी स्मृतियों में अपने दोस्त और कैंपस ताजा न हो जाये.

कह सकते हैं कि यह उपन्यास अल्हड़ और युवा उम्र के छिछोरेपन और जीवन संघर्ष का एक अद्भुत नॉवेल है जो पात्रों की सामाजिक पृष्ठभूमि,समय काल,ज्ञान-अज्ञान को प्रतिबिंबित करता है. यह उन युवाओं का उपन्यास है जो सूदूर गांवों- कस्बों से जीवन को एक धार देने के लिए चले आते हैं और बहुत सारे काल्पनिक सपनों के साथ रूमानियत के संसार में विचरते हुए जब यथार्थ के धरातल में आकर अपनी क्षमताओं को परखते हैं तब तक बहुत देर हो चुकी होती है, जिसे लेखक ईमानदारी के साथ बताने में सक्षम हुए हैं. घासी एक प्रतिनिधि पात्र हैं जो अपने व्यक्तित्व,कार्य- कलाप से पाठकों के चेहरे पर जितनी मुस्कान चस्पा करता है उससे कहीं ज्यादा करुणा उपजाता है. दद्दा,घासी, पंडित, टोंटी, मासूम मिश्रा, टिल्लू पहाड़ी समाज के ऐसे पात्र हैं जो अपनी हीन बोधता से निजात पाने और जड़ो से जुड़े रहने की बेहतर कोशिश करते हैं. ये पात्र अपने संवादों और कृत्यों से पाठकों के चेहरे पर कभी हंसी,विद्रूपता और कभी गहन करुणा के भाव प्रतिलक्षित कराते हैं. कुछ प्रसंग समसामयिक होने से प्रभावी हैं, जैसे अन्ना आंदोलन और पात्रों का चिन्तन, फिर गुरुवर को था धता बता कर दिल्ली की राजनीति में नये दल का उदय, घासी का नायाब चिन्तन , बहस( "गुरु के ऊपर भारी पड़ना ही 21वीं सदी राजनीतिक बदलाव है") इस पर लिखा पूरा प्रंसग प्रभावशाली है.

जनसत्ता अखबार में छपी घासी: लाल कैंपस का भगवाधारी नॉवेल की समीक्षा


इस उपन्यास की लगभग सभी स्त्री पात्र  (नव्या,सुमित्रा,गार्गी,मोना,मेघा) बेहद व्यवहारिक और चालाक महसूस होती हैं. ऐसे में स्वाभाविक रुप से पाठक के मन में प्रश्न उठता है कि क्या स्त्रियां अपना स्वाभाविक गुण खो रही हैं, या लेखक उनके चरित्र के प्रति न्याय करने में पूर्वाग्रही रहे? इसका उत्तर तो लेखक स्वंय ही देगें. अन्त आते- आते कोरोना काल की भयावहता, पात्रों का भय, लेखक का भय पाठकों को स्वाभाविक रूप से जोड़ लेता है. अपना, अपनों के जीवन, जीविका के भय को पाठक भी गहनता के साथ महसूस करता है, और अतं में घासी की हंसी के साथ पाठक  गहरी सांस लेता है,और सूकून महसूस करता है. आप इस उपन्यास को अमेजॉन और फ्लिप्कार्ट से खरीद सकते हैं.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कॉफी टेबल पर नहीं रची गई है अर्बन नक्सल थ्योरी: कमलेश कमल

कमलेश कमल की पैदाइश बिहार के पूर्णिया जिले की है. उनका उपन्यास ‘ऑपरेशन बस्तर: प्रेम और जंग’ चर्चित रहा है और कई भाषाओं में अनुवादित भी हुआ है. यह नॉवेल यश पब्लिकेशंस से प्रकाशित हुआ है. हाल ही में उनकी भाषा विज्ञान पर नवीन पुस्तक ‘भाषा संशय- सोधन’ भी आई है. इस सीरीज में उनसे उनकी किताबों और रचना प्रक्रिया के बारे में बातचीत की गई है. मेरी संवेदनाओं और मनोजगत का हिस्सा है बस्तर कमलेश कमल का उपन्यास ‘ऑपरेशन बस्तर: प्रेम और जंग’ (Operation Bastar Prem Aur Jung) का कथानक नक्सलवाद पर आधारित है. उनका कहना है कि बस्तर कहीं न कहीं मेरी संवेदनाओं, भाव और मनोजगत का हिस्सा है. मैं ढ़ाई साल बस्तर के कोंडागांव (KONDAGAON BASTAR) में तैनात रहा. पूरा इलाका नक्सल प्रभावित है. नक्सलवाद को न सिर्फ मैंने समझा बल्कि बस्तर की वेदना, पूरी आबोहवा को जाना एवं अनुभूत किया है. एक लेखक को अनुभूत विषय पर ही लिखना चाहिए. लेखक का लेखन किसी ऐसे विषय पर इसलिए नहीं होना चाहिए कि वो सब्जेक्ट चर्चित है. बल्कि वह विषय उसके अनुभव और भाव जगत का हिस्सा भी होना चाहिए. नक्सल केंद्रित जितने भी उपन्यास हैं, उनमें या तो सुरक्षाब

रात का तीसरा पहर- मैं और कुंवर चंद अंधेरे गधेरे को पार करते हुए

मैं कुंवर चंद जी के साथ रात के तीसरे पहर में सुनसान घाटी से आ रहा था। यह पहर पूरी तरह से तामसिक होता है। कभी भूत लगा हो, तो याद कर लें रात्रि 12 से 3 बजे का वक्त तो नहीं! अचानक कुंवर चंद जी मुझसे बोले 'अगर ऐसा लगे कि पीछे से को¬ई आवाज दे रहा है, तो मुड़ना नहीं। रोए, तो देखना नहीं। छल पर भरोसा मत करना, सीधे बढ़ना.. मन डरे, कुछ अहसास हो, तो हनुमान चालिसा स्मरण करो। मैं साथ हूं। आसपास बस घाटियां थीं। झाड़ झंखाड़। गधेरे। ऊपर जंगल और नीचे नदी जिसकी आवाज भी थम चुकी थी। अंधेरा घना। मैं आगे था और कुंवर चंद जी मेरे पीछे हाथ में मसाल लिए चल रहे थे। अचानक बच्चा रोया और छण-छण शुरू हो गई। मैंने पीछे देखना चाहा, तो उन्होंने गर्दन आगे करते हुए 'बस आगे देखो। चलते रहो। छल रहा है। भ्रमित मत होना। कुछ भी दिखे यकीन मत करना। जो दिख रहा है, वो है नहीं और जो है, वह अपनी माया रच रहा है।' बोला ही था कि नीचे खेतों की तरफ ऐसा लगा दो भैंस निकली हैं। रोने की आवाज और तेज हो गई। पीछे मुड़कर मैं कुंवर चंद जी को फिर बताना चाह रहा था कि क्या हो रहा है। उन्होंने मेरी गर्दन आगे करते हुए  जोर से कहा 'भ्रमि

महिला दोस्त के सामने अश्लीलों की तरह पेश आए, बिग बाजार स्टोर में उड़ाते रहे हमारे सम्मान की धज्जियां

मंगलवार शाम जीआईपी मॉल (नोएडा सेक्टर-18) के 'बिग बाजार' स्टोर में, मेरे व मेरी फ्रेंड के साथ बदसलूकी हुई। कपड़े के 'प्राइस टैग' के संबंध में। दरअसल जो प्राइस टैग लगा था कैश काउंटर पर उससे ज्यादा कीमत मांगी जा रही  थी जिसपर मैं सवाल कर रहा था। मैनेजर मुझे दूसरे रूम में ले गया जहां  करीब 10-12 लोगों ने ज़लील किया। मेरे साथ मेरी महिला मित्र भी मौजूद  थी। बावजूद वो अश्लील फब्तियां कसते रहे। अपमानित किए और  धमकाया। लगातार दबाव बनाते रहे- हम यह कबूल कर लें 'प्राइस टैग' हमने बदला है। उन सभी का व्यवहार गुंडों जैसा था। हमारी छवि की धज्जियां उड़ाते रहे। वो हंसें जा रहे थे। एक के बाद एक आता और हमें चोर ठहराते हुए-फब्तियां कसता। उंगली दिखाता और घर नहीं जाने देने की धमकी देता। हमने वीडियो फुटेज देखने की मांग की तो हमें गाली दी गई और बोला गया- 'तेरा बाप देखेगा पांच घटें बैठकर वीडियो फुटेज।' वो लोग इतने अंसवेदनशील थे कि मेरी महिला मित्र का भी लिहाज नहीं किया। यह वाकया ऐसे रेपूटेटिड स्टोर में किया गया जिसे सरकार ने करेंसी पेमेंट जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए चुना ह